संजू सैमसन को भारत के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से माना जाता रहा है, लेकिन उसके पहले तो न उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए इतने मौके मिलते थे और न ही वो उन गिने चुने मौकों का फायदा उठाकर अपनी जगह पक्की कर पाते थे, लेकिन कुछ समय पहले उन्हें जब लगातार मौके दिए गए थे तब से ही वो अपने टैलेंट को प्रदर्शन में भी तब्दील कर रहे थे. लेकिन इंग्लैंड सीरीज के दौरान उनकी ही टीम के प्लेयर ने ये जिम्मा ले लिया है कि संजू के करियर में जो पंख लगे है उन्हें वो काट देंगे और वो कुछ ऐसा ही काम करने में लगे हुए है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी जो संजू के करियर को ख़त्म करने के पीछे लगा हुआ है. दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन के आईपीएल टीममेट और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर है. आर्चर ने हाल ही में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में लम्बे समय के बाद टीम में वापसी की है और उन्होंने बता दिया है कि क्यों उन्हें इतना घातक गेंदबाज माना जाता है. उन्होंने इंडिया के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज में संजू को अभी तक हुए 3 मैचों में 3 बार आउट किया है. जोफ्रा आर्चर का संजू सैमसन को आउट करना दिक्कत नहीं है बल्कि वो जिस तरीके से आउट हो रहे है वो उनके लिए समस्या का विषय है. संजू अभी तक जोफ्रे की शार्ट पिच गेंद को पुल करने के चक्कर में आउट हो रहे है जिससे साफ पता चल रहा है कि वो हर बार पेस से मात खा जा रहे है और अपने शॉट टाइम करने में सफल नहीं हो रहे है. हालाँकि संजू पुल शॉट अच्छा खेलते है लेकिन उसके बाद भी वो जोफ्रा की गेंदों में आउट हो रहे है. संजू इस सीरीज के पहले तक साउथ अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन करके आये थे. उन्होंने अपने आखिरी दो मैचों में दो शतक लगाए थे, लेकिन इस सीरीज में वो बुरी तरह से फ्लॉप हो गए है और अब उनकी ये कमजोरी का फायदा दुनिया के अन्य गेंदबाज भी उठाएंगे. संजू ने इस सीरीज में अब तक खेले 3 मैचों की 3 पारियों में 11 की औसत और 103 के स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाये है.