भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते साल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ भारत में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी और उसमें भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 3-0 से जीत दर्ज की थी। लेकिन भारत और अफगानिस्तान के बीच होने जा रही अगली टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रियान पराग संभाल सकते हैं। वहीं इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर के बेटे के साथ ही साथ राहुल द्रविड़ के बेटे और वीरेंद्र सहवाग के भांजे को भी मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सितंबर 2026 में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और यह सीरीज अफगानिस्तान में खेली जाएगी। अब तक अफगानिस्तान टीम का भारत के खिलाफ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा है, जिस वजह से इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता और उन्हें लीड करने की जिम्मेदारी युवा ऑल राउंडर रियान पराग संभाल सकते हैं। इस सीरीज में भारत की ओर से कई अन्य युवा खिलाड़ी भी खेलते नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही टी20 सीरीज में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ ही साथ राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर को भी मौका मिल सकता है। इसके अलावा भी कई अन्य युवाओं को मौका मिल सकता है। इस सीरीज में
भारत की टीमः रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, समित द्रविड़, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, मयंक डागर, हरप्रीत बरार, वाशिंगटन सुन्दर, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव।