तिलक वर्मा ने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा परफॉर्म किया है. तिलक ने तीन मैचों में 109 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान एक मुकाबले में नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी. तिलक शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. यह तिलक के करियर की बेस्ट रैंकिंग है. यशस्वी जयसवाल को टी20 रैंकिंग में नुकसान हुआ है. सूर्यकुमार यादव उसी स्थान पर बने हुए हैं. तिलक ने टीम इंडिया के लिए कोलकाता टी20 मैच में नाबाद 72 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 55 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 5 छक्के लगाए थे. तिलक इससे पहले भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. वे इसी वजह से आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. तिलक ने एक स्थान की छलांग लगाई है. इंग्लैंड के खिलाफ फिलिप साल्ट एक पायदान नीचे खिसक गए हैं. वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं. आईसीसी ने बुधवार को लेटेस्ट रैंकिंग जारी की. इसके आते ही खुलासा हो गया कि तिलक करियर की बेस्ट रैंकिंग पर आ गए हैं. सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. वे चौथे नंबर पर बने हुए हैं. यशस्वी जयसवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे आठवें से नौवें पायदान पर आ गए हैं. तिलक टीम इंडिया के लिए अभी तक 23 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. तिलक ने इस फॉर्मेट में 725 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 120 रन रहा है. खास बात यह है कि तिलक ने बॉलिंग में भी हाथ आजमाया है. वे टी20 इंटरनेशनल में 2 विकेट भी ले चुके हैं.