भावनगर
संत शिरोमणि श्री नगा लाखा ठाकर स्थान के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री रामबापू को तीर्थराज प्रयाग के महाकुंभ में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की गई। रामबापू के स्वागत और सम्मान में आज भावनगर में एक जुलूस निकाला गया। भावनगर शहर भाजपा कार्यालय में भाजपा संगठन द्वारा श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री रामबापू का मंडप सजाकर धार्मिक गीतों के साथ माला-फूलों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अभयसिंह चौहान, महापौर भरतभाई बारड व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में महासचिव अल्पेशभाई पटेल, नरेशभाई मकवाना, पार्थभाई गोंडलिया भी उपस्थित थे। नगर निगम के पदाधिकारी व पार्षद, वरिष्ठ नेता, वार्ड संगठन, शिक्षा समिति व नागरिक बैंक के पदाधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी सहित पूरा नगर संगठन मौजूद था। सभी प्रकोष्ठ मोर्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संत शिरोमणि श्री रामबापू को पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया।