वडोदरा। वडोदरा शहर के उत्तर भाग में स्थित समा गांव के संजय नगर इलाके में एक घर पर पुलिस ने छापा मारा। इस छापे में पुलिस को घर से 60 टिन देसी शराब मिली। इस शराब की कीमत लगभग 19,277 रुपये बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला का पति अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वडोदरा के समा इलाके में पुलिस ने एक छापेमारी कर अवैध शराब का कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि संजय नगर इलाके में रहने वाली हीराबेन माळी और उनके पति महेश भूपेंद्र माळी अपने घर में अवैध शराब बेचते हैं। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर छापा मारा और उनके घर से 60 टिन देसी शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने हीराबेन माळी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पति महेश भूपेंद्र माळी सहित दो अन्य लोगों को फरार बताया है।