वडोदरा। सेल्फ ड्राइव और कंपनी से अनुबंध कर कार किराए पर देने के नाम पर धोखाधड़ी की वैसे तो कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन क्राइम ब्रांच ने एक साल पहले हुई घटना में आरोपी को दबोच लिया है। दिसंबर 2023 में न्यू वीआईपी रोड क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी से एक युवक ने सेल्फ ड्राइव के नाम पर बलेनो कार किराए पर ली और कार रेंटल का धंधा करने लगा। जब उसने कार वापस नहीं की तो डीलर ने हरनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस चोर ने कार किराये पर ली थी, उसने न तो किराया चुकाया और न ही कार, बल्कि कार को भिलोदा में गिरवी रख दिया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने निगरानी रखी और इस अपराध में फरार आरोपी तुषार हितेंद्र पाटनवाडिया (हरिपुरा गांव, पलसाना, सूरत) को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिली थी कि वह वडोदरा में मनेजा क्रॉसिंग के पास विनायक पैराडाइज में रहने आया है।