जम्मू।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के पार सक्रिय आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की है। पुलिस और CRPF ने राजौरी के कई इलाकों में आतंकियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की है।अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) के तहत दर्ज मामलों में यह छापेमारी की गई है।
गोविंद पनसारे की हत्या के छह आरोपियों को जमानत
मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक गोविंद पनसारे की हत्या के छह आरोपियों को अदालत से बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इन आरोपियों को लंबी कैद के आधार पर बुधवार को जमानत दे दी।