टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक वरुण चक्रवर्ती इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीरीज में वरुण की घूमती हुई गेदों का कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज जवाब नहीं ढूंढ पाया है और इसी वजह से इन्होंने महज 3 मैचों में ही 10 विकेट झटक लिए हैं। वरुण चक्रवर्ती के बारे में हाल ही में एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसके बारे में जानकर सभी भारतीय समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में एंट्री हो सकती है। टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक वरुण चक्रवर्ती के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेलप्रेमी यह कह रहे हैं कि, वरुण चक्रवर्ती के आने के बाद भारतीय स्क्वाड बेहद ही मजबूत हो जाएगी और भारतीय टीम दुबई की पिचों में बेहतरीन खेल दिखा सकती है। कहा जा रहा है कि, इनके आने से चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार हो सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। वाशिंगटन सुंदर का फॉर्म इस समय बेहद ही खराब है और ऐसे में इन्हें बाहर करने की मांग उठाई जा रही है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इनहने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए और इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका देना चाहिए। लगातार वाशिंगटन को बाहर करने की उठती हुई मांगों को देखकर बीसीसीआई की मैनेजमेंट 12 जनवरी के पहले वरुण चक्रवर्ती के नाम के ऊपर विचार कर सकती है। वरुण ने अभी तक भारतीय टीम के लिए ओडीआई क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।