भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने साल 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था और उसके बाद से ही वह इसमें तबाही मचा रहे हैं। इसी के चलते उन्हें काफी कम उम्र में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल गया और आज वह भारत के अगले कप्तान बनने की रेस में शामिल हो गए हैं। हालांकि उन्हें यह सब इतनी आसानी से नहीं मिला है और उन्होंने इसके लिए काफी संघर्ष किया है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकली एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने अकेले दम पर 265 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। बता दें कि यशस्वी जायसवाल साल 2022 दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में वेस्ट जॉन की ओर से खेलते हुए तीसरी पारी में 323 गेंदों पर 265 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने कुल 34 बार गेंद को सिमा रेखा के पार पहुंचाया था। उनकी इस पारी की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने यह पारी फर्स्ट इनिंग्स में फ्लॉप होने के बाद खेली थी। 2022 दलीप ट्रॉफी फाइनल में यशस्वी जायसवाल ने वेस्ट जॉन की ओर से खेलते हुए साउथ जॉन के खिलाफ पहली पारी में 8 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाए थे। हालांकि अपनी दूसरी पारी में उन्होंने कमाल का कमबैक करते हुए 30 चौके और 4 छक्के की बदौलत 265 रन बना दिए थे, जोकि आज भी उनके फर्स्ट क्लास करियर का सबसे बड़ा स्कोर है। उनकी दमदार पारी की बदौलत वेस्ट जॉन ने उस मैच को 294 रनों के बड़े अंतर से नाम कर लिया था। वेस्ट जॉन और साउथ जॉन के बीच हुए मुकाबले में वेस्ट जॉन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 270 रन बनाए थे। इसके बाद साउथ जॉन ने 327 रन बनाए थे और 57 रनों की बढ़त बना ली थी। वेस्ट जॉन ने अपनी सेकेंड इनिंग में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और 4 विकेट के नुकसान पर 585 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद वेस्ट जॉन ने पारी को घोषित कर दिया था और साउथ जॉन को 529 रनों का लक्ष्य मिला था। इसके बाद साउथ जॉन की टीम ने लास्ट पारी में 234 रन बनाए थे और 294 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला गंवा दिया था।