भावनगर
केन्द्र सरकार द्वारा 1 फरवरी को केन्द्रीय बजट 2025-26 प्रस्तुत किया जाएगा। इस बजट का आयकर देने वाले तथा जीएसटी चुकाने वाले करदाताओं पर क्या असर होगा इस हेतु से सौराष्ट्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा 2 फरवरी को सुबह 11 बजे चैम्बर सभागृह (315, सागर कॉम्पलेक्स, जशोनाथ सर्कल, भावनगर) में मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस बजट मार्गदर्शन सेमिनार में अहमदाबाद के अग्रणी चार्टर्ड एकाउंटेंट सरजुभाई मेहता, आयकर से संबंधित मुद्दों जबकि अहमदाबाद के विशेषज्ञ चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रियम शाह जीएसटी के संबंध में वक्तव्य देंगे। इच्छुक सभी करदाताओं को सार्वजनिक रूप से निमंत्रण दिया गया है।