अहमदाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि, गांधी निर्वाण दिवस पर राज्यपालश्री आचार्य देवव्रतजी ने पूज्य बापु को श्रद्धांजलि अर्पण की। राजभवन परिसर में राज्यपालश्री आचार्य देवव्रतजी और राजभवन परिवार के तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों ने सुबह 11:00 बजे मौन रखकर पूज्य बापु को श्रद्धांजलि अर्पण की।