नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर कपूरथला हाउस पर गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम तलाशी लेने पहुंची है। कपूरथला हाउस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। टीम को फिलहाल अंदर जाने से रोक दिया गया है।मान के घर पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने कहा, ‘हमें पैसे बांटने की शिकायत मिली है। हमें 100 मिनट में शिकायत का निपटारा करना है। हमारी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम (FST) यहां आई थी, जिसे अंदर नहीं जाने दिया गया। मैं उनसे अनुरोध करने आया हूं कि हमें एक कैमरापर्सन के साथ अंदर जाने दिया जाए। पैसे बांटने की शिकायत cVIGIL ऐप पर मिली थी।रेड पर AAP ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- हार सामने देख, कांप उठी भाजपा। भाजपा की दिल्ली पुलिस पंजाब के CM भगवंत मानजी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर तो भाजपाई पट्टी बंधी है।
AAP वाले खुद को कट्टर ईमानदार बताते थे, लेकिन कट्टर बेईमान निकले: नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार शाम कृष्णा नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- AAP वाले खुद को कट्टर ईमानदार बताते थे, लेकिन ये ऐसे कट्टर बेईमान निकले, जिसके मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक जेल की हवा खाकर आए।उन्होंने कहा- AAP वाले कहते थे हम शिक्षा में परिवर्तन लाएंगे, लेकिन इन्होंने हजारों करोड़ों रुपए का शराब घोटाला किया।
भाजपा को हराने के लिए एक-एक वोट झाड़ू पर डालें: अखिलेश
दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल रोड शो करने पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने कहा- बीजेपी को हराने के लिए आपको एक-एक वोट झाड़ू पर डालना है। जिस तरह से AAP ने शिक्षा-स्वास्थ्य और बिजली-पानी के क्षेत्र में काम किया है, उसे पूरी दुनिया स्टडी करना चाहती है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार राजनीति कर रहे: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में खुलेआम पैसे और चादरें बांटी जा रही हैं। चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई नहीं करता। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार राजनीति कर रहे हैं। यमुना के पानी की 3 बोतलें भेजेंगे। राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में पानी पीकर दिखा दें।केजरीवाल ने कहा- राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। उन्हें रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग का कबाड़ा कर दिया। उन्होंने जैसी भाषा आज लिखी है ये EC का काम नहीं है। उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा। यदि राजीव कुमार को राजनीति करनी है तो वे दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ लें।