इजराइल, फिलिस्तीन के 110 कैदियों को रिहा करेगा
तेल अवीव। हमास ने गुरुवार को सीजफायर डील के तहत इजराइल के 2 और थाइलैंड 5 के बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया। इन्हें इजराइल ले जाया जा रहा है।हमास ने आज दो चरणों में बंधकों को रिहा किया। सबसे पहले इजराइली बंधक अगम बर्गर को जबालिया से रिहा किया था। इसके बाद उसे नेत्जारिम कॉरिडोर इलाके में इजराइली सेना के स्पेशल फोर्स के पास ले जाया गया। उन्होंने अगम को गाजा पट्टी से निकाला।इजराइल पहुंचने के बाद अगम को IDF अगर के स्वास्थ्य जांच के लिए बॉर्डर के पास एक फैसिलिटी सेंटर ले जाया गया। अगम बर्गर इजराइल की निगरानी सैनिक है जिसे 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान नाहल ओज पोस्ट से हमास के लड़ाकों ने किडनैप कर लिया था।
अगम बर्गर की रिहाई के करीब 4 घंटे बाद हमास ने बाकी सात बंधकों को खान यूनिस से रिहा किया। इजराइल भी आज ही फिलिस्तीन के 110 कैदियों को रिहा करेगा। इसमें से 30 नाबालिग हैं।