कुछ ही दिन में भारत आएगा तहव्वुर राणा, प्रत्यर्पण को लेकर बातचीत जारी
नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि राणा के प्रत्यर्पण को लेकर अमेरिकी एजेंसी से बातचीत जारी है।अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 21 जनवरी को तहव्वुर राणा की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। भारत लंबे समय से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है।प्रवक्ता जायसवाल ने मोदी के अमेरिका दौरे, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में भारतीयों की हालत, ईरान में लापता हुए 3 भारतीयों समेत पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए। प्रवक्ता जायसवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की ओर से ब्रिक्स में शामिल देशों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी पर कहा कि ब्रिक्स के अंदर जो भी फैसला लिया जाता है वह आपस में मिलकर लिया जाता है। जहां तक डी-डॉलराइजेशन की बात है, विदेश मंत्री साफ कह चुके हैं कि ऐसी कोई हमारी रणनीति नहीं है।मोदी की अमेरिका यात्रा पर प्रवक्ता जायसवाल ने कहा, कि पीएम और राष्ट्रपति ट्रम्प ने कुछ दिन पहले टेलीफोन पर बातचीत की थी। दोनों पक्ष भारत-अमेरिका की बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की अमेरिका के की जल्द यात्रा पर काम कर रहे हैं। इस यात्रा के लिए तारीख तय करने पर काम चल रहा है। सही समय पर इसकी घोषणा की जाएगी।प्रवक्ता जायसवाल ने कहा कि रूस में 16 भारतीय लापता हैं। हम उनकी जानकारी हासिल करने के लिए रूसी अधिकारियों के संपर्क में हैं।वहीं, ईरान में लापता हुए भारतीय नागरिकों को लेकर उन्होंने कहा- वे तीनों भारतीय नागरिक बिजनेस के सिलसिले में ईरान गए थे। हम उनके परिवारों के संपर्क में हैं। हमने इस मामले को ईरानी विदेश मंत्रालय और ईरानी दूतावास के सामने उठाया है।