वित्तमंत्री ने 77 मिनट के बजट भाषण में नौकरी और पढ़ाई से जुड़ी 10 बड़ी घोषणाएं कीं। इसमें NEET स्टूडेंट्स के लिए 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ाना और IITs में 10 हजार स्टूडेंट्स के लिए फेलोशिप शामिल है। वहीं, नई नौकरियां को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की।इसके अलावा, गिग वर्कर्स यानी डिलीवरी बॉयज जैसे टेम्प्रेरी नौकरी करने वालों को अब आईकार्ड, e-shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और जन आरोग्य योजना का फायदा मिलेगा।