वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शनिवार को लोकसभा में पेश किए गए बजट में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए निर्धारित राशि में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला है। खास बात है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ‘एसपीजी’ के बजट में कटौती की गई है। गत वर्ष एसपीजी का बजट 506.32 करोड़ रुपये था, जबकि 2023-24 में यह बजट 446.82 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इस बार एसपीजी के लिए 489 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘सीआरपीएफ’ जो उत्तर पूर्व, जम्मू कश्मीर और नक्सल में आतंकियों/नक्सलियों से लोहा ले रहा है, उसके बजट में भारी इजाफा हुआ है। गत वर्ष सीआरपीएफ के हिस्से में 31,543.20 करोड़ रुपये आए थे। इस बार के केंद्रीय बजट बजट में सबसे बड़े केंद्रीय बल सीआरपीएफ को 35,147.17 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।