जहां एक ओर देश की वित्त मंत्री ने आने वाले वित्त वर्ष के लिए 50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पेश किया. वहीं दूसरी ओर जनवरी महीने का जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है. सरकार का जीएसटी कलेक्शन जनवरी के महीने में 2 लाख करोड़ रुपए से थोड़ा कम देखने को मिला है. जबकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले में 12 फीसदी से ज्यादा देखने को मिला है. जबकि दिसंबर के महीने में देश का जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार 7 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था. सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन कुल 36,100 करोड़ रुपये रहा है जबकि राज्यों का कलेक्शन 44,900 करोड़ था. इसके अलावा इस महीने, इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन 1.01 लाख करोड़ रुपये रहा है. वहीं जीएसटी सेस कलेक्शन 13,400 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. सरकार ने पेश किए आम बजट 2025-26 में जीएसटी कलेक्शन 11 फीसदी बढ़कर 11.78 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.