भावनगर
राष्ट्र संत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज प्रेरित अर्हम सेवा ग्रुप के सदस्यों द्वारा भावनगर में रिंग रोड से टोप थ्री तक रहने तथा आने-जाने वाले मजदूरों को नाश्ता कराया गया। तृप्तिबेन समीरभाई गांधी के विवाह दिवस के अवसर पर थैपले, मिर्ची और चाय का वितरण किया गया। इस कार्य में समीरभाई, नीलेशभाई, तरंगभाई, जीमित भाई, तृप्तिदीदी, खुश्बुदीदी, कल्पादीदी एवं अमीदीदी ने सहयोग किया।