भावनगर
1980 से अनवरत चल रही शिशुविहार बुद्ध सभा की 2325वीं बैठक 5 फरवरी 2025 को शाम 6.15 बजे शिशुविहार परिसर में डॉ. मानसी त्रिवेदी की अध्यक्षता में होगी। काव्य के साथ बुद्ध सभा वर्ष 1980 में पहली बैठक से लेकर वर्ष 2025 में 2324वीं बैठक तक निरन्तर जारी है। वरिष्ठ एवं मार्गदर्शक कवि डॉक्टर नटूभाई पंड्या को श्रद्धांजलि दी जाएगी। कवि डॉ. विनोदभाई जोशी, डॉ. पथिकभाई परमार, साहित्य परिषद के सदस्य दान वाघेला और कई अन्य प्रसिद्ध कवियों की श्रद्धांजलि के साथ आयोजित बैठक में इच्छुक पाठकों और साहित्य प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया गया है।