कच्छ। पुलिस महानिरीक्षक श्री चिराग कोर्डिया साहब बॉर्डर रेंज कच्छ भुज एवं श्री विकास सुंडा साहब पुलिस अधीक्षक पश्चिम कच्छ-भुज के निर्देशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री बी.बी. भगोरा साहब नखत्राणा संभाग नखत्राणा के मार्गदर्शन में तटीय क्षेत्र में नारा पोस्ट ऑफिस क्षेत्र GHCL कंपनी के तीन कर्मचारी दिनांक 31/01/2025 को प्रातः 11:00 बजे कंपनी की मोटरबोट लेकर कंपनी के समुद्री क्षेत्र में सर्वे करने के लिए गए थे तथा कंपनी का वाटर मास्टर (बोट) पानी में डूबने के कारण समुद्र में फंस गया समुद्र में अचानक पानी का बहाव बढ़ गया है। और पानी के बहाव के कारण वाटर मास्टर (नाव) समुद्र में पलट गई है, जिससे वाटर मास्टर (नाव) में सवार 3 कर्मचारी बीच में फंस गए हैं समुद्र के और उनका संपर्क भी टूट गया है, जिससे 01/02/2025 को जी.एच. एसएल कार्यालय के प्रबंधक ने नारा पोस्ट ऑफिस को टेलीफोन पर सूचित किया, हमने तुरंत पुलिस अधीक्षक को टेलीफोन पर इस मामले की जानकारी दी और उनके निर्देशानुसार, हम नारा पोस्ट स्टाफ के साथ लखपत गए और वहां बीएसएफ कंपनी को इसकी जानकारी दी। और बीएसएफ जवानों के साथ बीएसएफ बोट से बीएसएफ कंपनी की नाव से उस क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया जहां कंपनी के जवान समुद्र में फंसे हुए थे। कंपनी के तीन जवान जो समुद्र में फंसे हुए थे, उन्हें समुद्र से सुरक्षित वापस लाया गया और उनकी जान बचाई गई।