रिओना ने टूर्नामेंट में लगातार 4 मैच जीते, फाइनल में श्रीजा शाह को 4-1 से परास्त किया
टूर्नामेंट जीतकर रिओना ने अपने स्कूल श्रेयस फाउंडेशन माणिकबाग का गौरव बढ़ाया
अहमदाबाद
अपनी विजय यात्रा में रिओना पंचोली ने सफलता का एक और अध्याय जोड़ा। राज्यस्तरीय चल रहे ‘गुजरात खेल महाकुंभ’ के अन्तर्गत अहमदाबाद के खोखरा स्पोटर््स कॉम्पलेक्स में खेले गए ‘खेल महाकुंभ : अहमदाबाद सिटी गर्ल्स अण्डर-11 लॉन टेनिस स्पर्धा’ में शहर की 32 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। श्रेयस फाउंडेशन स्कूल माणिकबाग की कक्षा 6 की छात्रा रिओना पंचोली ने अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए इस टूर्नामेंट में नॉकआउट मैचों से ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीतकर अपने स्कूल श्रेयस फाउंडेशन, कोच अनीस महेता और स्पोटर््स टीचर विमलभाई का गौरव बढ़ाया। नॉक आउट मैचों में रिओना पंचोली ने वाणी पटेल को 4-0 से हराया। इसके बाद दूसरा मैच रिओना और आरना पटेल के बीच खेला गया। मैच में शुरू से ही रिओना पंचोली आरना पटेल पर भारी पड़ रही थीं। रिओना के शॉट से आरना बचाव करती नजर आईं लेकिन रिओना ने तेज तर्रार खेल के आगे आरना को 4-1 से पराजय का मुंह देखना पड़ा। आरना पटेल को हराकर रिओना पंचोली ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला प्रगति ठक्कर से हुआ। रिओना ने शुरू से ही अपनी प्रतिद्वन्द्वी खिलाड़ी प्रगति ठक्कर पर हावी रहीं। रिओना के हमलों का जवाब देने में असफल रही प्रगति ठक्कर को आखिर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। सेमी फाइनल में रिओना ने शानदार जीत हासिल कर प्रगति ठक्कर को 4-0 से हराया। अब रिओना का फाइनल मुकाबला श्रीजा शाह से था। लगातार 3 जीत से उत्साहित रिओना का हौसला फाइनल मैच में देखने लायक था। दर्शक रिओना के फुर्तीले और तेज शॉट को देखकर अचंभित और खुश हो रहे थे। फाइनल मैच में भी रिओना ने शुरू से आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया जो अंत तक जारी रहा। परिणाम रिओना ने श्रीजा शाह को 4-1 से परास्त कर ‘खेल महाकुंभ अहमदाबाद सिटी लॉन टेनिस स्पर्धा’ का खिताब जीत कर सभी का दिल जीत लिया। उल्लेखनीय है कि रिओना बहुत छोटी उम्र से ही टेनिस खेल रही हैं। उन्होंने अब तक खेले गए अधिकांश मैचों में विजय प्राप्त की है। शहर एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में रिओना पंचोली ने अपने बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन से कई टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं। ढेरों ट्रॉफी और पुरस्कार जीतने वाली रिओना पंचोली का अगला मिशन राष्ट्रीय स्पर्धा में जीत का परचम लहराना है।