अभिनेता जुनैद खान और खुशी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज के लिए तैयार हैं। सितारे फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में ‘लवयापा’ की जोड़ी पुणे पहुंची, जहां उन्होंने स्ट्रीट फूड मिसल पाव का लुत्फ उठाया। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लवयापा’ के लिए जुनैद और खुशी पुणे पहुंचे। सितारों ने पुणे के सबसे पसंदीदा व्यंजनों में से एक मिसल पाव का लुत्फ उठाया। जुनैद लेदर की जैकेट और ब्लैक शर्ट के साथ पैंट पहने नजर आए। वहीं, खुशी कपूर ब्लैक एंड व्हाइट चेकर्ड ड्रेस में नजर आईं। इससे पहले, जुनैद खान और खुशी कपूर अपने प्रमोशनल टूर के तहत मुंबई और लखनऊ पहुंचे थे। इस बीच, ‘लवयापा’ के बारे में बता दें कि इसका निर्माण फैंटम स्टूडियो ने एजीएस एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया गया है।जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका परलीकर, कीकू शारदा, देवीशी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम, यूनुस खान, युक्तम खोसला और कुंज आनंद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इससे पहले जुनैद खान ने बताया था कि फिल्म में फराह मैम के साथ काम करना यादगार रहा।