नई दिल्ली
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केरल के एक स्कूल में बुलींग के चलते एक स्टूडेंट के सुसाइड पर पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वे बुली करने वाले हों या वो जिन्होंने इसे रोकने की कोशिश नहीं की।राहुल गांधी ने X पर लिखा, ‘केरल के स्कूल में बुलींग की वजह से मिहिर अहमद की आत्महत्या बेहद दुखद है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोई भी बच्चा मिहिर की तरह इस दर्द से न गुजरे। स्कूल एक सुरक्षित जगह होनी चाहिए, लेकिन उसे लगातार प्रताड़ित किया गया। जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।’राहुल गांधी ने माता-पिता से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को दया, प्रेम और सहानुभूति सिखाएं। उन्होंने कहा, ‘अगर आपका बच्चा कहे कि उसे बुली किया जा रहा है, तो उसकी बात को हल्के में न लें। अगर आपका बच्चा ही किसी को तंग कर रहा है, तो उसे सही राह दिखाएं।’