शाहरुख ने एक इवेंट में अपने बड़े बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ का वीडियो रिलीज किया। ये सीरीज इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। शाहरुख ने कहा कि मेरी बस एक ही दुआ है, गुजारिश है और इच्छा है कि मेरा बेटा जो डायरेक्शन में अपना पहला कदम रख रहा है, मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन रही हैं, उन सबको अगर 50% प्यार भी ये दुनिया दे दे जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा।मैंने आर्यन की सीरीज के कुछ एपिसोड्स देखे हैं। एपिसोड्स बहुत अच्छे हैं। बहुत फनी हैं। मुझे बड़ी अच्छी लगती हैं चीजें जब फनी होती हैं। मेरे जोक्स पर लोग बुरा मान जाते हैं, लोगों को तकलीफ होने लगती है तो मैंने जोक करना छोड़ दिया। विरासत में मैंने अपने बेटे को दे दिया कि तू कर बेटा, अब तू जा और बाप का नाम रोशन कर। इन लोगों ने बहुत मेहनत की है। इन लोगों ने हिंदी सिनेमा और कॉलेज से जो कुछ भी सीखा है उसे मिक्स करके एक शो बनाया है जिसमें मुंबई नगरी में जब लोग आते हैं तब उनके साथ क्या-क्या होता है, कैसे होता है…ये दिखाया है। बहुत फनी सीरीज है। ये सीरीज अच्छी नहीं, बेस्ट नहीं, Ba***ds है।”