सीहोर । सीहोर जिले के भोपाल-इंदौर हाईवे पगारिया राम घाटी स्थित जय भवानी ढाबे के पास सोमवार को झाड़ियों में नरकंकाल मिला था। नरकंकाल की पहचान राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के पीपल्याखेड़ी निवासी ट्रक ड्राइवर हुकम सिंह (40) पिता मांगीलाल सोंधिया के रूप में हुई। बदमाशों ने पहले हुकम सिंह का गला घोंटकर हत्या की, फिर 72 लाख रुपए के ट्रक में भरे कॉपर तार की डकैती कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस के अनुसार 20 जनवरी को हुकम सिंह आयशर ट्रक (MP09 GG 8483) में इंदौर से कॉपर तार भरकर पीलूखेड़ी जा रहा था। ट्रक में करीब 70 क्विंटल कॉपर तार था। डकैती की साजिश के तहत बदमाशों ने ट्रक का पीछा किया और पगारिया राम घाटी के पास मौका मिलते ही चालक की हत्या कर ट्रक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में 24 जनवरी को चालक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। पुलिस टीम ने बरखेड़ा, डोडी, नेवरी फाटा, बरोठा, देवास, एरोड्रम रोड, दीपमाला ढाबा, थाना बाणगंगा और सांवेर रोड क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच जारी थी कि सोमवार को अचानक पगारिया घाटी के पास नरकंकाल मिलने की सूचना मिल गई।
पुलिस ने कंकाल के पास मिले कपड़ों से मृतक की पहचान की, जिससे पूरा मामला उजागर हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने कॉपर तार को इंदौर में अपने परिचित के साथ मिलकर बेचा था। पुलिस ने कॉपर तार बेचने में शामिल इंदौर निवासी अमजद (40) पिता नन्हें शाह और सिखावत (42) पिता शौकत खां को हिरासत में लेकर 6 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है।