आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत 21 मार्च से होने की खबरें सामने आ रही है लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले ही के फ्रेंचाइजियों को झटके लग चूके है क्योंकि कुछ फ्रेंचाइजी के स्टार खिलाड़ी इस समय चोटिल हो गए है. जिसके बाद उन खिलाड़ियों को लेकर खबर आ रही है कि यह 5 खिलाड़ी पूरे आईपीएल 2025 सीजन के लिए भी बाहर हो सकते है. अगर ऐसा होता है तो इससे दो फ्रेंचाइजी को विशेषकर बड़ा झटका लगेगा क्योंकि उन फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान के तौर पर भी उन खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताने का फैसला किया था. आईपीएल 2025 सीजन के शुरू होने में अभी महीने भर से भी अधिक का समय बाकि है लेकिन उससे पहले ही सनराइज़र्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लग चूका है क्योंकि इन 5 फ्रेंचाइजी में मौजूद सीनियर और मैच विनर खिलाड़ी इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट अपनी- अपनी इंजरी के कारण नहीं खेल पा रहे है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, पैट कमिंस, मिच मार्श और जोस हेजलवुड इंजरी के कारण अपनी- अपनी नेशनल टीम के लिए नहीं खेल पा रहे है. यह 5 खिलाड़ी अगर आईपीएल 2025 के सीजन में अपनी इंजरी के कारण भाग नहीं ले पाते है तो सनराइज़र्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लग सकता है. आईपीएल 2025 सीजन के शुरू होने से पहले संजू सैमसंग और पेट कमिंस चोटिल हो गए हैं. जिस कारण से अब राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है कि अगर यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 के सीजन शुरू होने से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो इन दोनों फ्रेंचाइजी को अपने लिए एक नई कप्तान की तलाश करनी होगी.