मोडासा
गुजरात पशु कल्याण बोर्ड, गांधीनगर द्वारा घोषित पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह के उत्सव के एक भाग के रूप में अरवल्ली जिला पशु क्रूरता निवारण सोसायटी और जायंट्स पीपल फाउंडेशन मोडासा की संयुक्त पहल पर बुनियादी पशु और पक्षी देखभाल पर एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अरवल्ली जिले में पशु कल्याण एवं बचाव कार्य से जुड़े लोगों को प्राथमिक पशु एवं पक्षी उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में अरवल्ली जिला पशु क्रूरता सोसायटी के उपाध्यक्ष नीलेश जोशी और सदस्य अमित कवि ने प्रेरक भाषण दिए। सम्पूर्ण प्रशिक्षण में अरावली जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य सचिव एवं पशुपालन उपनिदेशक डॉ. वसंत परमार, मोडासा तालुका पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष पटेल, एसपीसीए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहल राठौड़ ने प्राथमिक पशु एवं पक्षी उपचार का प्रशिक्षण दिया तथा पशु कल्याण से संबंधित विभिन्न कानूनों की जानकारी दी तथा रेबीज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस प्रशिक्षण को जायंट्स मोडासा के अध्यक्ष प्रदीप खम्भोलजा एवं जायंट्स मोडासा के जोन डायरेक्टर प्रवीण परमार ने सहयोग प्रदान किया। इस प्रशिक्षण के अंत में पशु कल्याण के उद्देश्य से पक्षियों के लिए जामुन और आंवला के पौधे लगाकर प्रशिक्षण का समापन किया गया।