भावनगर
श्री स्वामीनारायण मंदिर लोयाधाम द्वारा आयोजित शाकोत्सव भगवान श्री ठाकोरजी महाराज की असीम कृपा एवं पूज्य सद्गुरुवर्य शास्त्री घनश्यामप्रकाशदासजी स्वामी की प्रेरणा से मुक्तमुनि महोत्सव एवं सद्गुरु शताब्दी महोत्सव 2025 के तत्वावधान में मंगलवार महासूद सातम को भव्य एवं दिव्य शाकोत्सव मनाया गया। भगवान श्री स्वामीनारायण ने 200 वर्ष पहले इस भूमि पर पहली बार बैंगन तैयार किया था और अपने भक्तों को प्रसाद दिया था। उस स्मृति को स्मरण करते हुए पूज्य गुरुजी ने लोयाधाम के चरित्र और श्री ठाकोरजी महाराज की महिमा के बारे में बताया। शाकोत्सव का प्रसाद पाकर लगभग 9,000 श्रद्धालु लाभान्वित एवं प्रेरित हुए। कथा के दौरान पूज्यपाद गुरुजी ने कहा कि लोयाधाम की भूमि सेवा, समर्पण और भक्ति की भूमि है। भगवान श्रीहरि ने सुरबापू और शतंबा के प्रेम से अभिभूत होकर यहां आकर शकोत्सव किया था। तथा आदिगुरुदेव मुक्तानंद स्वामी ने पूरे गांव में सत्संग किया था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में श्री लोयाधाम मंदिर द्वारा गरीबों को कंबल वितरण का कार्य, सदाव्रत जैसे सामाजिक व मानवीय कार्य तथा आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को बढ़ाने के लिए सत्संग गतिविधियां की जा रही हैं। यह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर राजूभाई मकवाणा-आरएमपी बारिंग, रमेशभाई चौधरी-तहसीलदार सायला उपस्थित थे। धीरूभाई कनेटिया – मारुति कोटेक्स – भद्रवाडी भयलुभाई अमीन और कई राजनयिक उपस्थित थे और उन्होंने महोत्सव की भव्यता को बढ़ाया।