भावनगर
भावनगर के पूर्व मांगरोल नगर पालिका के महापौर एवं प्रभारी भरतसिंह गोहिल के सफल नेतृत्व के कारण मांगरोल नगर पालिका वार्ड क्रमांक-5 में भाजपा के सभी चार निर्विरोध चुन लिए गए। जूनागढ़ जिले में मांगरोल नगर पालिका चुनाव में भावनगर पूर्व डिप्टी महापौर, पूर्व शहर महासचिव एवं पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष भरतसिंह गोहिल को प्रभारी नियुक्त किया गया। मांगरोल नगर निगम प्रभारी भरतसिंह गोहिल के कुशल नेतृत्व के कारण मांगरोल नगर निगम वार्ड नं-5 के सभी चार प्रत्याशी रमेश खोरवा, धनसुख होदार, मितिक्षाबेन होदर एवं कृष्णाबेन थापनिया भाजपा के वार्ड नं-5 से निर्विरोध निर्वाचित हुए। मनोनीत नाम वापसी के अंतिम दिन भाजपा ने इस वार्ड से जीत हासिल कर ली। वार्ड नंबर 5 से भाजपा को छोडक़र सभी उम्मीदवारों ने अपने पर्चा वापस ले लिया सम्पूर्ण पैनल निर्विरोध विजेता रहा। प्रभारी भरतसिंह गोहिल और विधायक भगवानजीभाई करगठिया ने 5 के सभी प्रत्याशियों को बधाई दी।