भावनगर
वडवा-बी वार्ड के उपचुनाव के संबंध में अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक भावनगर शहर भाजपा कार्यालय में अल्पेशभाई पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें चुनाव प्रभारी नरेन्द्रसिंह जाडेजा, अनु. जन जाति मोर्चा प्रभारी हरेशभाई परमार, अनु. जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सुनीलभाई उमट, पूर्व अध्यक्ष राजूभाई बुरवट, महासचिवकिशोरभाई वाजा और संजयभाई बदरू, अमितभाई लुनागाटर, धवलभाई मेघलाटर, भरतभाई परमार और देवराजभाई सहित अन्य जन जाति मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे और उन्हें चुनाव संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।