नई दिल्ली(वी.एन.झा)। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज शाम को वोटिंग खत्म होने के बाद 11 एग्जिट पोल आए। 9 में भाजपा को बहुमत तो 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान है।पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 39, AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। JVC और पोल डायरी ने अपने एग्जिट पोल में अन्य को भी 1-1 सीट मिलने का अनुमान जताया है।अगर भाजपा को बहुमत मिलता है तो वो 27 साल बाद सत्ता में लौटेगी। इससे पहले 1993 में भाजपा ने 49 सीटें जीतीं और 5 साल में 3 CM बनाए थे। मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज।तीनों नेताओं के बेटे दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं। खुराना के बेटे हरीश खुराना मोतीनगर से, साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं। बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से सांसद हैं।एग्जिट पोल के नतीजों पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं, दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी को प्यार और आशीर्वाद दिया है. दिल्ली में ‘आपदा’ जा रही है और बीजेपी आ रही है. दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है.” एग्जिट पोल के नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “दिल्ली के युवा बेरोजगार हैं. दिल्ली के लोग को पानी नहीं मिल रहा है. चुनाव में पैसे बंटे है. 8 फरवरी का इतंजार कीजिये कांग्रेस ने अच्छा चुनाव लड़ा है।” एग्जिट पोल के नतीजों के बीच बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं. पीएम मोदी के साथ मिलकर अच्छा काम करना है. 8 फरवरी को कमल खिलेगा.” दिल्ली सट्टा बाजार के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 38 से 40 सीटें, बीजेपी को 30 से 32 जबकि कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिखाई दे रही है.
दिल्ली चुनाव: 58 फीसदी मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. शाम पांच बजे तक दिल्ली चुनाव में 57.70 फीसदी वोटिंग हुई. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में बुधवार (5 फरवरी) वो वोटिंग हुई. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था, जो शाम शाम 6 बजे खत्म हुआ. हालांकि 6 बजे से पहले जो मतदाता मतदान केंद्र पहुंच कर कतार में लग चुके हैं वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक 57.70 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मतदान उत्तर-पूर्वी जिले में हुआ. यहां 63.83 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम मतदान नई दिल्ली हुआ, यहां 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ. अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि करोल बाग में सबसे कम 47.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाहदरा में 61.35 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 58.86 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 58.05 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 57.24 प्रतिशत, मध्य दिल्ली जिले में 55.24 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्व दिल्ली में 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ.दिल्ली विधानसभा के लिए 2020 में हुए चुनाव में कुल 62.59 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में महज 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस बार करीब 58 फीसदी वोटरों ने मतदान किया है. बुधवार को दिल्ली विधानसभी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, केंद्रीय मंत्रियों एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी मतदान किया.