मोडासा
विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से महाविद्यालयों में राज्य सरकार की विभिन्न पहलों का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिनमें से सप्तधारा भी विद्यार्थियों के जीवन को आकार देने के लिए एक उपयोगी पहल है। डॉ. आशाबेन पटेल शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, ऊंझा द्वारा सप्तधारा कार्यक्रम के अंतर्गत संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल पर एक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुजारी डॉ. जगदीश एच. प्रजापति की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में समन्वयक प्रोफेसर महेशभाई चौधरी ने इस प्रतियोगिता का संचालन किया। जिसमें छात्र-छात्राएं, भाई-बहनें एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे। प्रतियोगिता में सेमेस्टर-4 की छात्रा कविता जाखेसरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान सेमेस्टर-4 की दीप्ति प्रजापति को मिला और सचिन दिनेशभाई ठाकोर (सेमेस्टर-6) और यश सी. (सेमेस्टर-4) तीसरे स्थान पर रहे। प्रजापति-माहिन ए. पांचाल-विपुलजी एम. ठाकोर संयुक्त विजेता बने। प्रा. के.एम. जोशी और प्रधानाचार्य ने भी देशभक्ति के गीत गाए और विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चित्रा शुक्ला ने किया। प्रा. डॉ. हसमुख जोशी ने आभारविधि की।