मोडासा
मोडासा से 25 जनवरी से 2 फरवरी तक किशोर भावसार एवं उनके मित्रों ने पूनम ट्रेवल्स की स्लीपर लग्जरी बस में प्रयागराज, गोकुल, मथुरा, वृंदावन, खाटू, श्याम, सालासर, बालाजी, हनुमान आदि पवित्र स्थानों का सफल भ्रमण कराया। प्रयागराज में वे तीन दिन अयोध्या में शीतल दीदी के भंडारे में रुके, जिस दौरान मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर अमृत स्नान का लाभ लिया। इस भ्रमण में पूर्व विधायक संचालक साबर डेयरी जशुभाई पटेल, उनका परिवार, किशोर भावसारस विनोद भावसार, अशोक भावसार (ओढारी मंदिर) अध्यक्ष एवं अन्य 40 मित्रों ने अपने परिवार के साथ नौ दिन तक लगातार भ्रमण का आनंद लिया।