मोडासा। श्री एम. एल, गांधी संचालित सर पीटी साइंस कॉलेज के रसायन दानदाता, समाजसेवी अध्यापक प्रो. डॉ. मनोजभाई गोंगीवाला ने कनाल की शाला में अभिभावकों की उपस्थिति में भाषण के बाद जरुरतमंद बच्चों को जेकेट्स वितरित किए तथा सभी को ग्लुकोज के बिस्कुट वितरित किए। शाला के आचार्य तथा स्टाफ मित्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। डॉ. गोंगीवाला अब तक स्वखर्च से 33 लाख बिस्कुट्स का वितरण कर चुके हैं।