जामनगर: जामनगर से दुखद खबर सामने आई है। यहां जोगवाड़ पाटिया के पास तिहरा हादसा हुआ। इस भीषण हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक रिक्शा के कार से टकराने के बाद खड़े टैंकर के पिछले हिस्से से टकराने से दो युवकों की दुखद मौत हो गई। इस घटना से इलाके में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार, रिक्शा में दो युवक हाजी कासम फरास और सोहिल शेख सवार थे। उसी समय एक कार ने पीछे से रिक्शा को टक्कर मार दी और रिक्शा सीधे सड़क के किनारे खड़े एक टैंकर से जा टकराया। इससे एक भयानक दुर्घटना घटित हुई। हादसा इतना भयानक था कि रिक्शा सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तिहरा हादसा लाइव दिखाया गया है।