वडोदरा: राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए व्यापार कर (50 प्रतिशत) के अनुपात में वडोदरा नगर निगम को 9.76 करोड़ रुपये का अनुदान आवंटित किया है। इस अनुदान से निगम ने बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों के लिए 16.88 करोड़ रुपये के अनुदान कार्य शुरू किए हैं। मनपा वित्त बोर्ड ने पहले प्राथमिकता वाले कार्यों की सूची तैयार कर ली है और निगम को आमसभा की मंजूरी मिलने के बाद अनुदान का उपयोग करने को कहा है। जिसमें उत्तर जोन में 2 करोड़ रुपए के स्टॉर्म सीवर और ड्रेनेज के 9 कार्य, दक्षिण में 2 करोड़ रुपए के पानी, सीवर और स्टॉर्म सीवर के 15 कार्य, पूर्व जोन में 2.38 करोड़ रुपए के 10 समान कार्य, पश्चिम जोन में 3.74 करोड़ रुपए के 15 कार्य और 6.70 करोड़ रुपए के सड़क परियोजनाओं के 3 कार्य, कुल 52 कार्यों को मंजूरी के लिए स्थायी समिति में रखा गया है। स्थायी समिति की मंजूरी के बाद इन कार्यों को पूरे सदन की मंजूरी के लिए सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।