भारत की इस टीम ने किया बड़ा ऐलान
इंटरनेशनल लीग टी-20 का खिताब दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी टीम दुबई कैपिटल्स ने अपने नाम कर लिया है. रोमांचक मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स को हरा दिया. मैच का रिजल्ट आखिरी ओवर में आया. दुबई कैपिटल्स के चैंपियन बनने के बाद टीम के खिलाड़ियों की भी चांदी हो गई है. टीम के मालिक अपने खिलाड़ियों पर हीरे और सोने की बरसात करने वाले हैं. वहीं दुबई कैपिटल्स का स्वामित्व रखने वाले जीएमआर ग्रुप के किरण कुमार ग्रांधी को भी खास इनाम दिया गया है. चैंपियन टीम के मालिक को ब्लैक बेल्ट मिली है. जिस तरह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर को पर्पल कैप मिलती है. उसी तरह ILT20 में WWE की तरह खिलाड़ियों को अलग-अलग रंग की बेल्ट देने का चलन है. वहीं जो भी टीम चैंपियन बनती है उसके मालिक को ब्लैक बेल्ट का खास इनाम दिया जाता है. दुबई कैपिटल्स के चैंपियन बनने के बाद किरण कुमार ग्रांधी को ब्लैक बेल्ट दी गई है. दुबई कैपिटल्स के खिलाड़ियों पर अपनी टीम को चैंपियन बनाने के बाद हीरे और सोने की बरसात होगी. चैंपियन खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी 156 ग्राम सोने से बना पेंडेंट (एक क्रिकेट गेंद के वजन के बराबर) गिफ्ट करेगी. जिस पर 240 हीरे (एक टी-20 क्रिकेट मैच की कुल गेंदें) जड़े हुए होंगे. इंटरनेशनल लीग टी-20 के तीसरे सीजन का फाइनल 9 फरवरी की रात को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने शानदार खेल दिखाया. वाइपर्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए. मैक्स होल्डन ने 51 गेंदों में 76 और सैम करन ने 33 गेंदों में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. ओबेड मैकॉय ने दो और सिकंदर रजा-हैदर अली ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में कैपिटल्स ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर इस टारगेट को हासिल करके खिताब जीत लिया. शाई हॉप ने 39 गेंदों में 43 रन बनाए. जबकि वेस्ट इंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल के बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं सिकंदर रजा ने 12 गेंदों में 34 रन कूटे.