चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 19 फरवरी से इस ICC टूर्नामेंट के लिए आठ टीमें आपस में भिड़ेंगी. अपनी मौजूदा फॉर्म के चलते कई बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में जमकर धमाल मचा सकते हैं. 50 ओवर के इस फॉर्मेट ताबड़तोड़ रन बनने तय है और ऐसे में नजरें कई खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं. तो चलिए चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं जो गर्दा उड़ाते हुए नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला साल 2024 में और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खामोश रहा था. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में उन्होंने ताबड़तोड़ शतक ठोकते हुए सभी टीमों के गेंदबाजों में खौफ कर दिया है. रोहित का बल्ला जब चलता है तो फिर विरोधी टीम बचने के तरीके ढूंढती हैं. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने महज 90 गेंदों में 119 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान फॉर्म से जूझते रहे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में इस स्टार बल्लेबाज ने हाफ सेंचुरी बनाई है. पहले वनडे में गिल में 96 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी. जबकि कटक वनडे में उन्होंने 52 गेंदों में 60 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दो शतकों की मदद से पांच मैचों की नौ पारियों में 314 रन बनाए थे. जबकि श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में उन्होंने दो टेस्ट मैचों में लगातार दो शतकीय पारी खेली है. स्मिथ का बल्ला लगातार आग उगल रहा है और चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका फॉर्म इसी तरह जारी रहा तो विरोधी गेंदबाजों का बुरा हाल होना तय है. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान की तेज तर्रार पारी से हर कोई वाकिफ है. उन्होंने जनवरी में ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से खेलते हुए एमआई एमिरेट्स के खिलाफ 67 और शारजाह वॉरियर्ज के खिलाफ 39 गेंदों में नाबाद 71 रन कूटे थे. जबकि 8 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मैच में 69 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी. पाकिस्तान जरूर मैच हार गया था लेकिन जमान ने फैंस का दिल जीत लिया था. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने भारत के खिलाफ 5 मैचों में 448 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से दो लगातार शतक (एडिलेड और गाबा टेस्ट) निकले थे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में ताबड़तोड़ 57 रन बना डाले थे. ट्रेविस अक्सर तीनों ही फॉर्मेट में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में वो ऑस्ट्रेलिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.