अहमदाबाद। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले में जीत अर्जित करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि अहमदाबाद के मैदान पर होने वाले वनडे मुकाबले के बाद टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी फिर कभी भारतीय सरजमीं पर कोई वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे. अगर आप भी उन 2 खिलाड़ियों के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में कटक के मैदान पर एक शतकीय पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने बीते कुछ समय कुछ खास प्रदर्शन किया नहीं है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के बाद इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में संन्यास का ऐलान कर सकते है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा अहमदाबाद के मैदान पर टीम इंडिया के लिए आखिरी बार घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए नजर आ सकते है. मोहम्मद शमी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज से अपना इंटरनेशनल लेवल पर अपना कमबैक किया है. जिसके बाद मोहम्मद शमी ने अब तक खेले खेले मुकाबलो में कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं किया है. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी अहमदाबाद के वनडे मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है.