भावनगर
महाराजा कृष्णकुमार सिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय से संबद्ध नंदकुंवरबा महिला महाविद्यालय-देवराजनगर से बी.ए. विभाग में अध्ययनरत छात्राओं ने अपने शैक्षिक दौरे के तहत अहमदाबाद स्थित गुजरात विधापीठ का दौरा किया। नंदकुंवरबा महिला महाविद्यालय, देवराजनगर में अध्ययनरत छात्राओं को वर्ष भर विभिन्न कंपनियों, ऐतिहासिक स्थलों और विभिन्न शैक्षणिक परिसरों का भ्रमण कराया जाता है। यह दौरा छात्रों को आकार देने के लिए डिजाइन किया गया है। जिसमें नंदकुंवरबा महिला महाविद्यालय-देवराजनगर की छात्राओं में समय प्रबंधन और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास करने के लिए हर साल ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाता है। यह यात्रा छात्राओं के पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। महात्मा गांधी द्वारा स्थापित गुजरात विद्यापीठ में स्थित श्री मोरारजी देसाई स्मृति भवन, विज्ञान भवन, जनजातीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र, ‘जनजातीय संग्रहालय’, पुस्तकालय आदि का शैक्षिक दौरा करने की योजना बनाई गई है। छात्रों को इसका अनुभव तभी मिलता है जब वे ऐसी इकाइयों का दौरा करते हैं। अहमदाबाद के जरात विद्यापीठ के डॉ. प्रसन्न गांधी और उनकी पूरी टीम ने छात्रों को सहयोग और उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके बाद छात्रों ने अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम का भी दौरा किया।