भावनगर
भारत कृषी प्रधान देश है। गौ-आधारित कृषि के कारण हमारे देश में अनाज का उत्पादन अच्छा होता था। लेकिन समय के साथ खेती के तरीकों में आए बदलाव और रासायनिक खादों के अत्यधिक प्रयोग के कारण आज के समय में कई तरह की बीमारियां देखने को मिलती हैं। आजकल मिलेट्स के अधिक उपभोग की मांग है, जो स्वास्थ्य और फिटनेस बनाए रखने के लिए पोषक तत्वों का उत्कृष्ट स्रोत है। यदि हम उत्तम अनाज का उपयोग करेंगे तो ही आने वाले दिनों में हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। गुजरात सरकार द्वारा आयोजित मिलेट्स महोत्सव यह 8 और 9 फरवरी को जवाहर मैदान में आयोजित किया गया था। जिसमें नंदकुंवरबा महिला महाविद्यालय में चल रहे डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज (डीएनवाईएस) विभाग को दो स्टॉल दिए गए। इस स्टॉल पर मिलेट्स द्वारा तैयार लाइव भोजन के साथ-साथ विभिन्न जड़ी-बूटियों से तैयार तेल, क्रीम और शैंपू भी उपलब्ध थे, जो बालों के झडऩे और त्वचा रोगों में उपयोगी हैं, साथ ही सौंदर्य प्रसाधन भी थे, जो शरीर के विभिन्न दर्दों में उपयोगी हैं। इन दो दिनों के दौरान भावनगर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इस स्टॉल पर आये। इन दो दिनों के दौरान नंदकुंवरबा महिला महाविद्यालय में चल रहे डीएनवाईएस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग के स्टॉल मुख्य आकर्षण रहे।