भावनगर
श्री राधेकृष्ण हाई स्कूल – भांखल में ‘कौन बनेगा इक्सीस हजारपति’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 35 गांवों से कक्षा 8 के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से प्रोत्साहित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 11000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 7000 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 3000 रुपये की राशि प्रदान की गई तथा सभी बच्चों को अल्पाहार भी दिया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से प्रमाण पत्र और पेन दिए गए।