जामनगर: जामनगर शहर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत करने की शुभ मंशा के साथ कल, रविवार दिनांक 9.2.2025 को गायत्री शक्तिपीठ जामनगर में प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 15 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस निःशुल्क यज्ञ में सम्मिलित हुए सभी विद्यार्थियों का स्वागत अक्षत-कुमकुम से किया गया, शुभकामनाओं के रूप में उन्हें कलम और पुस्तकें भेंट की गईं तथा नमक भी दिया गया। इसके अलावा, उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने यज्ञ में गायत्री, सरस्वती, गणेशजी, गुरुजी, सूर्यनारायण और महामृत्युंजय मंत्रों की आहुतियां दीं।