प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आज सोमवार (10 फरवरी) को 29वां दिन है, और इस समय श्रद्धालुओं का जमावड़ा चरम पर पहुंच गया है. 43 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे हैं, और रोजाना श्रद्धालुओं की संख्या डेढ़ करोड़ के पार पहुंच चुकी है. माघ पूर्णिमा के स्नान से पहले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, और इसके साथ ही सड़कें भी जाम हो रही हैं. मध्य प्रदेश के कटनी से प्रयागराज तक लगभग 300 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. कयास लगाया जा रहा है कि शायद ये दुनिया का सबसे लंबा जाम भी हो सकता है.प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में भारी समस्या खड़ी हो गई है. प्रशासन ने व्यवस्था मजबूत करने के लिए इंतजाम किए हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का सैलाब कई किलोमीटर लंबी ट्रैफिक जाम का कारण बन रहा है. कई जगहों पर गाड़ियों की लंबी कतारें हैं, और लोग घंटों गाड़ियों में बैठने को मजबूर हैं. पार्किंग क्षमता से अधिक गाड़ियों के चलते सड़कों पर परेशानी बढ़ रही है, और कई किलोमीटर तक श्रद्धालु पैदल यात्रा कर रहे हैं.