नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा कुछ हफ्ते पहले स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया था। लेकिन इस टूर्नामेंट के ठीक पहले टीम के कई खिलाड़ी इंजरी की वजह से स्क्वाड से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से अब मैनेजमेंट के द्वारा चैपियंस ट्रॉफी के लिए कई नए खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जिस संशोधित टीम का ऐलान किया गया है। उस टीम में 5 नए चेहरों को शामिल किया गया है। अब सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया था उस टीम के 5 खिलाड़ी अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस टूर्नामेंट से कप्तान पैट कमिंस इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं और इनके साथ ही तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी बैक इंजरी की वजह से स्क्वाड से बाहर हो गए हैं जबकि टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं अब मिचेल स्टार्क ने भी खुद को इस टूर्नामेंट से निजी कारणों की वजह से बाहर कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा अब टीम से बाहर गए खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में तेज गेंदबाज सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, स्पेन्सर जॉनसन, तनवीर संघा और जेक फ्रेजर-मैकगर्क को रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के रूप शामिल किया गया है। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा कूपर कोनोली को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर स्क्वाड के साथ जोड़ा गया है।
संशोधित ऑस्ट्रेलियाई टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम ज़म्पा।
ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली।