नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी से खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला जारी है. बुमराह, कमिंस, स्टार्क. नॉर्खिया जैसे कई नामचीन प्लेयर अब तक ICC के इस मेगा इवेंट से बाहर हो चुके हैं. कोई इंजरी के चलते बाहर हुआ है तो किसी ने अपनी निजी वजह बताकर टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है. अब 18 साल के अल्लाह गजनफर को लेकर भी खबर आ रही है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल सकते. उन्हें ICC टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. चैंपियंस ट्रॉफी में अल्लाह गजनफर अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा थे. अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई किया है. उसने टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान करते वक्त अल्लाह गजनफर को भी चुना था. लेकिन, इंजरी के चलते उन्हें अब बाहर होना पड़ा है. अफगानिस्तान के 18 साल के स्पिनर अल्लाह गजनफर को फ्रैक्चर हुआ है, जिसके चलते उन्हें 4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर होन पड़ा है. अब सवाल है कि अल्लाह गजनफर तो बाहर हो गए. मगर उनकी जगह अफगान टीम में ली किसने? चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान की टीम में अल्लाह गजनफर को 20 साल के नान्गेयालिया खरोटे ने रिप्लेस किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में अल्लाह गजनफर और नान्गेयालिया खरोटे का अनुभव लगभग बराबर है. गजनफर ने 11 वनडे खेले हैं तो वहीं उन्हें रिप्लेस करने वाले खरोटे ने 7 वनडे खेले हैं. नान्गेयालिया खरोटे ऑलराउंडर हैं और ये अफगानिस्तान के लिए एक प्लस पॉइंट है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है, जिसमें अफगानिस्तान को अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ कराची में खेलना है. ये मैच 21 फरवरी को खेलना है. इसके बाद अफगान टीम को दूसरा मैच इंग्लैंड की टीम से 26 फरवरी को खेलना होगा. ये मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम को अपना तीसरा मैच भी लाहौर में खेलना है, जो कि ऑस्ट्रेलिया से है. ये मैच 28 फरवरी को खेला जाएगा.