भावनगर
नैमिषारण्य स्कूल में प्री-प्राइमरी सेक्शन द्वारा ग्रान्ड पैरेंट्स डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में विष्णु स्वामी, दर्शकभाई शाह सहित शहर के हजारों गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन भी विद्यार्थियों द्वारा ही किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिवार में बुजुर्गों और बच्चों के बीच निकटता बढ़ाना तथा बच्चों में अपने दादा-दादी और पोते-पोतियों के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना पैदा करना था। इसमें 250 से अधिक प्री-प्राइमरी बच्चों ने भाग लिया तथा उनके दादा-दादी और परपोते-परपोतियों ने अपनी उपस्थिति से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें भावनगर स्थित वृद्धाश्रम से 60 से अधिक बुजुर्गों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था और उन्होंने कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में बड़ों को मनोरंजक खेल खिलाकर मनोरंजन व ऊर्जा प्रदान की गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य के.पी. स्वामी के मार्गदर्शन में किया गया।