भावनगर
महाराजा कृष्णकुमार सिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय से संबद्ध नंदकुंवरबा महिला महाविद्यालय-देवराजनगर में बी.कॉम. विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जी.एस.टी. पंजीकरण प्रक्रिया के मार्गदर्शन के लिए एक व्याख्यान आयोजित किया गया। जो छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भविष्य में अपना खुद का व्यवसाय, फर्म या कंपनी खोलना चाहते हैं, उनके लिए वर्तमान में व्यवसाय पर जीएसटी लागू है। उनका नंबर कैसे प्राप्त किया जाए, इस पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। नंदकुंवरबा महिला महाविद्यालय-देवराजनगर छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विशेषज्ञों एवं विषय विशेषज्ञ प्रोफेसरों से मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष भर व्याख्यानों का आयोजन करता है। तथा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के उद्देश्य से गणमान्य व्यक्तियों के साथ दीक्षा दी जाती है। जी.एस. टी. को लेकर छात्राओं में कानूनी ज्ञान उपलब्ध नहीं है। भविष्य में जब विद्यार्थी किसी पेशे या अन्य क्षेत्र में शामिल होंगे, तो जी. एस. टी. कानून को समझना बहुत महत्वपूर्ण होगा। नंदकुवरबा महिला महाविद्यालय देवराजनगर से बी.कॉम. जीएसटी को भावनगर के सुप्रसिद्ध कर अधिवक्ता भरतभाई शेठ ने विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जीएसटी को लेकर प्रस्तुति दी। जीएसटी का परिचय छात्रों को कार्यान्वयन के बाद होने वाले बदलावों, इसके दायरे, इसकी विभिन्न दरों आदि के बारे में मार्गदर्शन दिया गया।