सूरत के सचिन GIDC क्षेत्र में स्थित गभेणी गांव की रामाेश्वरम सोसायटी में एक घर में गैस सिलेंडर फटने से एक युवती की मौत हो गई। इस घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। मृतक की बेटी ने बताया कि, “जब मेरी मां उस जगह से गुजर रही थी, तो वहां एक बोतल से दूसरी बोतल में गैस भरा जा रहा था, जिसके कारण गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ।” मृतक के परिवार का आरोप है कि इस घटना के पीछे लापरवाही है।