भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष की शुरुआत की घोषणा, पीएम मोदी फ्रांस से अमेरिका के लिए रवाना
पेरिस। पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर बात हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने अपने द्विपक्षीय सहयोग और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के साझा दृष्टिकोण और वैश्विक चुनौतियों के समाधान पर बात की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने एक न्यायसंगत और शांतिपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने, वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और तकनीकी, आर्थिक क्षेत्रों सहित उभरते विकास के लिए दुनिया को तैयार करने के लिए प्रभावी बहुपक्षवाद के आह्वान को दोहराया। दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। यूएनएससी मामलों सहित बहुपक्षीय मंचों में समन्वय पर सहमति व्यक्त की। फ्रांस ने यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन दोहराया। दोनों नेताओं ने सामूहिक अत्याचारों के मामले में वीटो के उपयोग के विनियमन पर बातचीत को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने वैश्विक चुनौतियों और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय विकास पर व्यापक चर्चा की। साथ ही बहुपक्षीय पहलों और संस्थानों के माध्यम से अपने वैश्विक और क्षेत्रीय जुड़ाव को तेज करने पर सहमति व्यक्त जताई। दोनों नेताओं ने वैज्ञानिक ज्ञान, अनुसंधान और नवाचार को आगे बढ़ाने के महत्व को स्वीकार किया। दोनों नेताओं ने भारत और फ्रांस के बीच लंबे और स्थायी जुड़ाव को याद करते हुए राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च 2026 से नई दिल्ली में होने वाले भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष का लोगो लॉन्च करके भव्य उद्घाटन की घोषणा की।दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात की। इसमें पश्चिम एशिया और यूक्रेन में युद्ध भी शामिल है। वे नियमित आधार पर समन्वय और निकटता से जुड़े रहने के अपने प्रयासों को जारी रखने पर सहमत हुए। पीएम मोदी और मैक्रों ने सीमा पार आतंकवाद सहित सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद की निंदा की। उन्होंने आतंकवाद की फंडिंग करने वाले नेटवर्क और सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करने का आह्वान किया। वे इस बात पर भी सहमत हुए कि किसी भी देश को उन लोगों को सुरक्षित पनाह नहीं देनी चाहिए जो आतंकवादी कृत्यों को फंडिंग, योजना, समर्थन या अंजाम देते हैं। नेताओं ने सभी आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान किया। इसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा सूचीबद्ध समूहों से जुड़े व्यक्तियों को नामित करना भी शामिल है। दोनों पक्षों ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल की सिफारिशों के अनुरूप धन शोधन विरोधी और आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के अंतरराष्ट्रीय मानकों को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। दोनों देशों ने नो मनी फॉर टेरर (NMFT) और अन्य बहुपक्षीय मंचों पर एक साथ काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित किया। इसके अलावा पीएम मोदी और मैक्रों ने एआई पर बात की। अगले वर्ष 2026 को भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष के रूप में मनाने पर सहमति बनी है। इसके अलावा नेताओं ने यूरोप, पश्चिम एशिया, इंडो-पैसिफिक में हाल के भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और वैश्विक और क्षेत्रीय महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा की।
दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक फ्रांस यात्रा नई दिल्ली और पेरिस के रिश्तों को मजबूत करने वाली साबित हुई है। इस दौरान दोनों देशों ने 10 एमओयू/समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।भारत-फ्रांस ने जिन एमओयू/समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं उनमें – कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर भारत-फ्रांस घोषणापत्र, भारत-फ्रांस इनोवेशन ईयर के लिए 2026 के लिए लोगो की लॉन्चिंग, फ्रांसीसी स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर स्टेशन एफ में 10 भारतीय स्टार्ट-अप की मेजबानी के लिए समझौता, उन्नत मॉड्यूलर रिएक्टरों और लघु मॉड्यूलर रिएक्टरों पर साझेदारी स्थापित करने के उद्देश्य की घोषणा, त्रिकोणीय विकास संबंधी सहयोग की घोषणा, मार्सिले में भारत के वाणिज्य दूतावास का संयुक्त उद्घाटन शामिल हैं।इसके अलावा भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) और फ्रांस के इंस्टिट्यूट नेशनल डी रिसर्च एन इंफॉर्मेटिक एट एन ऑटोमेटिक (आईएनआरआईए) के बीच इंडो-फ्रेंच सेंटर फॉर डिजिटल साइंसेज की स्थापना के लिए आशय पत्र पर भी हस्ताक्षर किए गए।
भारत से पिनाका रॉकेट लॉन्चर खरीदेगा फ्रांस
प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों ने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फ्रांस की ओर से भारत के पिनाक रॉकेट लॉन्चर की खरीद से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती आएगी. दोनों नेताओं ने न्यायसंगत, शांतिपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्नत बहुपक्षवाद की वकालत की. उन्होंने पश्चिम एशिया, आतंकवाद, यूरोप समेत कई मुद्दों पर अपने-अपने विचार साझा किये.
मार्सिले में महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन, प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का किया जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा का आज तीसरा दिन है. पीएम मोदी और मैक्रों ने बुधवार को मार्सिले में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन… किया. दोनों नेताओं ने मार्सिले में नए भारतीय वाणिज्य दूतावास का संयुक्त रूप से बटन दबाकर उद्घाटन किया. इस दौरान वहां मौजूद भारतीय समुदाय के अन्य सदस्यों ने भी तालियां बजाकर इसका स्वागत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांसीसी सेना को मेड इन इंडिया पिनाका मल्टी-बैरल लॉन्चर देखने के लिए आमंत्रित किया. इससे पहले पीएम मोदी मार्सिले शहर के ऐतिहासिक मजारग युद्ध कब्रिस्तान पहुंचे और फर्स्ट वर्ल्ड वॉर में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस युद्ध स्मारक को कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव्स कमिशन द्वारा संरक्षित किया जाता है. मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रवासी भारतीयों और कलाकारों ने ढोल बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. साथ ही ‘जो राम को लाए हैं…’, गीत भी गाया.